ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : युवती के साथ सामूहिक दुराचार का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

रूद्रप्रयाग। जनपद के एक गाँव में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुराचार करने वाले तीसरे आरोपी को भी रूद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

आपको बताते चले रूद्रप्रयाग जनपद के एक गाँव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुराचार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था। जिलाधिकारी के निर्देशों पर मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस के पास स्थानांतरित किया गया था जिसके बाद एस आई सीमा चौहान के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की थी, एस आई सीमा चौहान ने दबिस देकर इस घटना में शामिल आरोपी भगवान सिंह, ग्राम धारकुडी व रोशन सिंह, ग्राम धारकुडी जखोली को पहले गिरफ्तार कर लिया था जबकि घटना में फरार तीसरे आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया है।

अपराधियों में नहीं कानून का भय : सूरज नेगी

उधर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा राज्य में कानून व्यवस्था चौपट है जिस कारण आज अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा धामी सरकार के राज में पूरा राज्य त्राहीमान है। अंकिता हत्याकांड के बाद पटवारी व्यवस्था खत्म करने के दावे किये गये थे किन्तु इस घटना में भी पटवारी की लेटलतीफी के कारण बडे मामले को फिर दबाने के प्रयास किये जा रहे थे किन्तु मीडिया में मामला आने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाई।।

Share

You cannot copy content of this page