बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस सेवादल ने किया प्रचार अभियान तेज
(नवीन चन्दोला) बागेश्वर । विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बज चुका हैं एक तरफ भाजपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय चन्दन राम दास की पत्नी पर दाव लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पूर्व में आप पार्टी से प्रत्याशी रहे एडवोकेट बसंत कुमार पर दांव लगाया है। बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में इन दिनों प्रचार अभियान जोरो शोरो से चल रहा हैं भाजपा तथा कांग्रेस के साथ ही उक्रांद तथा राज्य परिवर्तन पार्टी सभी अपना दमखम दिखा रहे हैं।
आज कांग्रेस सेवादल द्वारा कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्षा हेमा पुरोहित के नेतृत्व में प्रात: अनाशक्ती आश्रम कौसानी में ध्वजारोहण किया, इस कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेन्द्र यादव, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,भुवन कापड़ी,सुमित हृदयेश,राजेन्द्र भण्डारी, ललित फरस्वान,तथा सेवादल की टीम महेश उनियाल,हेमन्त चन्दोला, देवी सती,कमल सिंह, मौजूद रहे।
कांग्रेस सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने कहा आज जनता मंहगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,तथा भाजपा की कुरीतियों से परेशान है और बसंत कुमार यह उपचुनाव जीत रहे हैं क्योंकि बागेश्वर विधानसभा में एडवोकेट बंसत कुमार मोहब्बत की दुकान खोल चुके हैं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा युवा विरोधी यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है पेपर लीक के मामले आए दिन उत्तराखंड में देखने को मिल रहे हैं ।
बेरोजगार युवाओ की आवाज उठाने वाले बाबी पंवार को सरकार जबरन पकड़कर जेल भेज रही है जिसका खामियाजा बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिलेगा तथा कांग्रेस की जीत होगी। हेमा पुरोहित तथा सुमित हृदयेश ने कहा पूर्व कांग्रेस के प्रत्याशी रंजीत दास आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन भले ही थाम चुके हो लेकिन इसका कांग्रेस पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि रंजीत दास बिना कुछ बताए तथा अपने कार्यकर्ताओं से बिना सलाह मशवरे के भाजपा में शामिल हो चुके हैं वहां उनकी स्थिति खराब होने वाली है