सद्भावना दिवस पर जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने ली सद्भावना शपथ

(संगीता “सपना” बुटोला) केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़। आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस कार्मिकों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलायी गयी। सद्भावना का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं, और क्षेत्रों के लोगों में राष्ट्रीय एकीकरण और साम्प्रदायिक सौहार्द का संवर्धन करना है।

सद्भावना दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना तथा लोगों में सद्भावना का संवर्धन करना है। इसी प्रकार से पुलिस लाइन व जनपद के सभी थानों व चौकियों में सम्बन्धित प्रभारियों द्वारा शपथ दिलायी गयी।

*शपथ*”

मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं जाति सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा/करुँगी। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी।

Share

You cannot copy content of this page