बनबसा से टनकपुर तक सीएम धामी का रोड शो: उपचुनाव सीट पर झोंकी ताकत, बाढ़ सुरक्षा के लिए 11 करोड़ मंजूर
बनबसा से टनकपुर तक सीएम धामी का रोड शो: उपचुनाव सीट पर झोंकी ताकत, बाढ़ सुरक्षा के लिए 11 करोड़ मंजूर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भी कुमाऊं दौरे पर थे। सीएम को चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ना है। ऐसे में अब वह उपचुनाव के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:50 बजे यहां मिनी स्टेडियम में पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर उतरते ही वहां मौजूद लोग धामी-धामी के नारे लगने लगे। इसी बीच सीएम को माला पहनाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रशासन एवं सुरक्षा कर्मियों को भीड़ नियंत्रण में दिक्कतों का सामना करना पड़ा जबकि प्रशासन ने सुरक्षा के तहत खासे बंदोबस्त किए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को आगे बढ़ाते हुए समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करेगी। शारदा की बाढ़ से टनकपुर के आसपास के गांवों को बचाने के लिए बाढ़ सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। सेनानी पूर्णानंद जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
सांसद अजय टम्टा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उत्तराखंड सहित देशभर में सड़कों का जाल बिछाया गया है। 12 हजार करोड़ रुपये से टनकपुर से मानसरोवर तक बारहमासी रोड का निर्माण कर क्षेत्र के लोगों को बड़ा उपहार दिया गया। जिला महामंत्री दीपक रजवार ने संचालन किया। इससे पूर्व बनबसा से टनकपुर तक निकले रोड शो में 15 से अधिक स्थानों पर सीएम का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इससे पहले भी बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुमाऊं दौरे पर थे। सीएम को चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ना है। ऐसे में अब वह उपचुनाव के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। यहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने के लिए कमेटी का शीघ्र गठन किया जाएगा।
इस कमेटी में शामिल न्यायविदों, प्रबुद्धजनों और सेवानिवृत्त लोगों की ओर से तैयार ड्राफ्ट के आधार पर सिविल कोड तैयार किया जाएगा। उन्होंने बिजली संकट को पूरे देश की समस्या बताते हुए कहा कि सरकार इससे निपटने के उपाय कर रही है। यह बात उन्होंने बुधवार शाम रुद्रपुर के एक होटल में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सिर्फ कोरी घोषणाएं नहीं करती, बल्कि घोषणाओं को धरातल पर उतारती भी है। रोड शो के दौरान बिचई में मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्णानंद जोशी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर उनकी आजादी के योगदान का स्मरण किया। इस मौके पर सेनानी के पुत्र मोहन जोशी, मुरली जोशी, सेनानी उत्तराधिकारी संगठन जिलाध्यक्ष महेश चौड़ाकोटी, उज्जैर अहमद अंसारी, जसवंत सिंह, कैलाश भट्ट, गिरीश उप्रेती, दिनेश प्रजापति आदि थे। शपथ लेने पर धार्मिक आयोजन कराएंगे गहतोड़ी
पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चंपावत से चुनाव लड़ने के आग्रह को स्वीकार कर उनके और क्षेत्र की जनता का सम्मान किया है। सीएम के यहां का प्रतिनिधि बनने से क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। रिकॉर्ड मतों से विजयी होने के बाद धामी के विधानसभा सदस्य पद की शपथ लेने पर वे बड़ा धार्मिक आयोजन कराएंगे। सीएम धामी के खिलाफ प्रत्याशी न उठा नई पहल शुरू करे विपक्ष : कैड़ा
टनकपुर (चंपावत)। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ने अल्पकाल में विकास के नए कीर्तिमान रचे हैं। उनका चंपावत से विधायक बनना सिर्फ औपचारिकता है। उनके चंपावत से विधायक बनने से चंपावत सहित पूरे प्रदेश के विकास की गति बढ़ेगी। कैड़ा ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को चंपावत से प्रत्याशी उठाने के बजाय पुष्कर सिंह धामी को निर्विरोध विधायक बना कर नई पहल करनी चाहिए। टनकपुर में सीएम की घोषणाएं
चंपावत के टीआरसीएस का उच्चीकरण।
दियूरी-चल्थी मोटर मार्ग को पूरा किया जाएगा।
बनबसा में वार्ड चार के पास खाली जमीन पर पार्क बनाया जाएगा।
ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान की भरपाई आपदा मद से की जाएगी।
सूखीढांग-डांडा-मीडार मोटर मार्ग का पुनर्निर्माण और डामरीकरण किया जाएगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले में जिम कॉर्बेट ट्रेल का निर्माण कराया जाएगा।
शारदा नदी के दाएं और बाएं पार्श्व पर स्थित गांवों के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना का काम होगा।
शारदा नदी के दाएं पार्श्व पर स्थित ग्राम गैड़ाखाली की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना बनाई जाएगी।
आपदा न्यूनीकरण उपायों के तहत ग्राम ऊचौलीगोठ से गैड़ाखाली नंबर एक तक शारदा नदी की मुख्य धारा में चैनलाइजेशन किया जाएगा नाबार्ड मद के तहत तहसील टनकपुर में हुड्डी नदी के बाईं ओर स्थित ग्राम बमनपुरी और चंदनी की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना बनेगी।
जिला अस्पताल चंपावत के लोअर ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग निर्माण और दूसरे तल पर डायग्नोस्टिक्स विंग और ऑपरेशन थिएटर का निर्माण होगा।