अभिभावक संघ ने विद्यालय की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा प्राथना पत्र

(लोकेन्द्र रावत) जोशीमठ। रा इ का जखोला(जोशीमठ)के अभिभावक एशोसियन के अध्यक्ष शंकर लाल विद्यालय प्रबधन समिति के अध्यक्ष राकेश मोहन जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस भगत कनियाल विद्यालय की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी चमोली से मिले तथा समस्याओं को हल करने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा गया तथा बताया गया कि विद्यालय इण्टर स्तर पर केवल एक ही प्रवक्ता कार्यरत है बिना स्टाफ के छात्रों का पठन पाठन बाधित हो रहा है ।

जबकि विद्यालय मे 01 प्रधानाचार्य 03 प्रवक्ता 01 पद प्रधान सहायक01 कनिष्ठ सहायक 01 चतुर्थश्रेणी के पद रिक्त चल रहे हैं। मध्यान भोजन के लिए भोजनालय है किन्तु बारिश, बर्फबारी में कीचड,भर जाता है जिसमे प्रांगण मे टिनशैड बनाया जाय छात्रों को भोजन लेने में परेशानी न हो

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page