जिला पंचायत का बड़ा गड़बड़झाला : 100 मीटर सीसी मार्ग पर खर्च कर दिये 9 लाख, जो बना उसकी गुणवत्ता भी घटिया

बसुकेदार। वैसे तो आपने जिला पंचायत रुद्रप्रयाग के कहीं घोटाले पहले भी सुने हैं और हर घोटाला अचंभित कर देने वाला होता है ऐसा ही एक मामला बसुकेदार तहसील में भी जिलापंचायत का सामने आया है जहां जिला पंचायत निधि पर बड़ा गड़बड़झाला सामने आ रहा है, 9 लाख रुपए की धनराशि में 100 मीटर का बेतरतीब सीसी मार्ग बना कर सरकारी राशि को ठिकाने लगा दिया गया है।

तस्वीरों में कार्य की गुणवत्ता और पुराने खड़िजा मार्ग का हिस्सा भी साफ देखा जा सकता है।

मामला बसुकेदार के डालसिंघी ग्राम सभा का हैं जहाँ जिला पंचायत योजना के तहत 9 लाख की धनराशि से मात्र 100 मीटर के लगभग कार्य किया गया। आज गाँव वासियो ने इस योजना का एक चमचमाता बोर्ड लगा देखा तो दंग रह गये, कि 9 लाख की धन राशि और योजना का नाम डालसिंघी से बसुकेदार है। बता दे डालसिंघी से बसुकेदार की दूरी लगभग 1किलोमीटर हैं लेकिन निर्माण कार्य 100, मीटर ही हो पाया ये अपने मे एक प्रशन जरूर खड़ा करता हैं। इससे ये भी सिद्ध होता हैं कि गाँव की छोटी छोटी योजनाओं में सरकारी धन की बड़ी बंदर बाट हो रही हैं। जब यह मार्ग बना तो जमीनी स्तर पर इसी नाप जोख कैसे हुई, 1 किलोमीटर को मात्र 100 मीटर में नापने का संबधित बिभाग ने संज्ञान क्यों नहीं लिया। बता दे यह क्षेत्र वर्तमान जिलापंचायत उपाध्यक्ष का है। और चमकते हुए साईन बोर्ड पर सौजन्य से अध्यक्ष का नाम भी अंकित करवाया गया है। देखिए सीसी मार्ग की तस्वीर-

इधर क्षेत्र में इस गड़बड़झाले को लेकर काफी गहमा गहमी है। डालसिंघी ग्राम प्रधान आशा देवी, पूर्व प्रधान मोहन सिंह भंडारी, पूर्व क्षेत्र प o भगवती प्रसाद भट्ट, सामजिक कार्य करता सोहन भंडारी,महाबीर भंडारी, हरेंद्र सिंह, आदि ने बहुत दुख जताते कहा कि जिला पंचायत रूद्रप्रयाग को यथा शीघ्र कार्य की गुणवता देखते हुए कार्य की जांच की जानी चाहिए, नहीं तो तहसील दिवस मे इस बात का स्पष्टी करण देना होगा

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page