डीएम ने विभिन्न गांवों का भ्रमण कर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विकासखंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत आने वाले विभिन्न राजस्व ग्रामों का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा विभिन्न अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत जयकंडी, क्यूंजा व कणसिली में निर्माणाधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत जयकंडी में 8 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 25 मीटर लंबे व 12 मीटर चौड़ाई वाले इस सरोवर का कार्य विगत माह से आरंभ किया गया है। कणसिली फडीक तोक में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने क्यूंजा में 5 लाख रुपए की लागत से तैयार किए जा रहे 20 मीटर लंबे व 16 मीटर चौड़े अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि अनावश्यक छेड़छाड़ न कर प्राकृतिक स्वरूप देते हुए अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने यहां पर पैदल रास्ते का निर्माण करने सहित सोलर लाईट, ब्रैंच लगाने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं ग्रामीणों ने गांव में संचालित एएनएम सेंटर की क्षतिग्रस्त बिल्डिंग, बाढ़ के चलते सिंचाई नहर के क्षतिग्रस्त होने, मिलन केंद्र के पीछे दीवार टूटने, चारी तोक में सीसी मार्ग व सुरक्षा दीवार आदि समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने क्यूंजा में सिंचाई हेतु हाइड्रम मशीन रिपेयर करने की मांग की। इन सभी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित जावरी-ककोला मोटर मार्ग के मध्य नीलगढ में विगत डेढ वर्ष से बन रहे पुल पर धीमी गति से कार्य हो रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को संबंधित कार्यदायी संस्था से अविलंब आवश्यक समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अजयपुर, जयकंडी, क्यूंजा, कणसिली, जावरी आदि राजस्व ग्रामों का पैदल निरीक्षण किया। जहां पहली बार किसी जिलाधिकारी के आने पर ग्रामीण उत्साहित दिखे। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उनका आभार जताया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, राजस्व उप निरीक्षक भटवाड़ी सुनार संतोष नेगी, गणेशनगर नरेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी जयकंडी हेमंत त्रिपाठी, अवर अभियंता नीरज नेगी सहित प्रधान जयकंडी श्रीमती वंदना देवी, क्यूंजा श्रीमती विनीता देवी, सूजर कुमार, सुरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page