ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : मंदाकिनी नदी में लगाई एक व्यक्ति ने छलांग, तेज बहाव में लापता
केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ अगस्त्यमुनि के गंगतल में एक व्यक्ति ने मंदाकिनी नदी में छलांग लगा दी जिससे सख्श मंदाकिनी की तेज बहाव में लापता हो गया। सूचना के बाद थाना अगस्त्यमुनि पुलिस टीम, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना हुए और घटना स्थल पर पहुँच कर ढूँढ खोज की गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत करवाया कि साय 5:10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग को फोन द्वारा नवीन कंडारी ग्राम प्रधान फलाटी द्वारा अवगत कराया गया कि स्थान गंतल (अगस्त्यमुनि) के समीप बीरबल लाल पुत्र माल लाल (उम्र 38 वर्ष) ग्राम फलाटी द्वारा नदी में छलांग लगा दी गई है lसूचना प्राप्त होते ही थाना अगस्त्यमुनि पुलिस टीम, जल पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम को मौके के लिए रवाना हुई। तथा मौके पर पहुँच कर ढूँढ खोज की गई किन्तु अब तक सख्श का कही पता नहीं चला।