धामी सरकार करेगी उत्तराखंड के मंदिरों का कायाकल्प

संगीता “सपना” बुटोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ केदारखंड की तर्ज पर मानसखंड कॉरिडोर पर भी काम चल रहा है. इसके लिए मानसखंड कॉरिडोर नाम से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसे मंदिर माला प्रोजेक्ट भी नाम दिया गया है. मानसखंड कॉरीडोर पर 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे।आइए जानते हैं कौन-कौन हैं मंदिर,सरकार मंदिर माला प्रोजेक्ट के तहत शामिल कर जहां काम करने जा रही है,। उनमें अल्मोड़ा का- जागेश्वर मंदिर, चितई गोलज्यू मंदिर, कटारमल सूर्य देव मंदिर, नंदा देवी मंदिर, कसार देवी मंदिर, झांकर सैम मंदिर शामिल है. पिथौरागढ़ में पाताल भुवनेश्वर, हाट कालिका मंदिर, मोस्टमाणु मंदिर, बेरीनाग मंदिर, मलेनाथ मंदिर, थालकेदार, बाघनाथ महादेव, बैजनाथ मंदिर ,कोट भ्रामरी मंदिर शामिल है. इसके अलावा कई अन्य मंदिर भी शामिल हैं.

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page