नदी में जा गिरी बारातियों की कार 4 की मौके पर हुई मौत

0

 नदी में जा गिरी बारातियों की कार 4 की मौके पर हुई मौत




अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में बारात की आल्टो कार गहरी नदी में जा गिरी । इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में से दो बच्चों का उपचार धौलछीना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जानकारी के अनुसार आज जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत भैंसियाछाना ब्लॉक में यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह कार संख्या यूके 18 एच 6578 बारातियों को लेकर लौट रही थी। अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग में जमरानी बकरिया के बीच नौगांव में अचानक कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया गया कि यह बारात काफलीगैर बागेश्वर से बेरीनाग गई थी और आज सुबह वापस लौट रही थी। इसी दौरान नौगांव के पास बिनसर नदी में जा गिरी।



घटना के बाद निकटवर्ती इलाकों में ग्रामीणों ने घायलों का रेस्क्यू किया। जिसके बाद प्राइवेट लाइन से सीएचसी ले गए। फिलहाल 4 लोगों की मौत की जानकारी है। जिसमें दो महिलाएं वह दो पुरुष हैं। इधर तहसीलदार व पटवारी सहित राजस्व टीम मौके पर पहुंच गई है घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share