रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के पास वाहनों के ऊपर गिरा पेड़, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के पास वाहनों के ऊपर गिरा पेड़, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
-भानू भट्ट
रूद्रप्रयाग। गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा बडासू के पास तीन वाहनों के ऊपर पेड़ गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। बताया जा रहा है कि एन एच राष्ट्रीय राजामर्ग विभाग की घोर लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।
दरअसल तरसाली गाँव के नीचे तरसाली के ग्रामीणों द्वारा अपने वाहन गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क किनारे वाहन खड़े रहते हैं किन्तु एन एच विभाग द्वारा ऑलवेदर कटिंग का कार्य करने के बाद पहले तो तरसाली गांव जाने वाला पैदल मार्ग ध्वस्त कर दिया गया और फिर यहां पर पुस्तों का निर्माण भी नहीं किया गया जिस कारण यह भूस्खलन जोन बन गया। बरसात होते ही यहां पर भूस्खलन होना शुरू हो गया और और पेड़ भी गिर गया जिससे वाहनों का भारी नुकसान हो गया है।
तरसाली गांव के पीडित वाहन स्वामी बिशम्बर सेमवाल, केवलनन्द व भरदानन्द का कहना है कि एन एच की घोर लापरवाही के कारण ही उनके वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने एच एच और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।