25 दिसम्बर से भूतनाथ स्टेडियम खन्नी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, प्रवेश शुल्क 15 सौ रूपये
25 दिसम्बर से भूतनाथ स्टेडियम खन्नी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, प्रवेश शुल्क 15 सौ रूपये
डैस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
पोखरी। जनपद चमोली के विकासखंड नागनाथ पोखरी के खन्नी गांव स्थित भूतनाथ स्टेडियम में 25 दिसंबर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। विजेता टीम को 20 हजार ₹ व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी जबकि उपविजेता को ₹10000 की धनराशि दी जाएगी।
नव युवक मंगल दल की ओर से आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष संतोष राणा, उपाध्यक्ष बिट्टू राणा, कोषाध्यक्ष सोनू कंडारी ने बताया कि प्रथम द्वितीय पुरस्कार के साथ-साथ प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच व फाइनल में बेस्ट बॉलर, बेस्ट कैच, बेस्ट फील्डर को भी सम्मानित किया जाएगा। जबकि हैट्रिक लगाने पर ₹100 , 6 बॉल पर लगातार छ: छक्का लगाने वाले को ₹500 एवं शतक बनाने पर ₹100 दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज ₹100 एवं ट्रॉफी दी जाएगी।
आयोजकों ने अपील की है कि इस टूर्नामेंट में अधिक से अधिक टीमें प्रतिभाग करें उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में भागीदारी लेने के लिए प्रवेश शुल्क मात्र 15 सौ रुपए है। साथ ही उन्होंने कहा है कि क्रिकेट टूर्नामेंट में आने वाली टीमें अपने साथ किट बैग लाएं, अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा अनुशासनहीनता करने वाली टीम को मैच से बाहर किया जाएगा।