गैरसैंण बजट सत्र अपडेट : धामी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, लिए गये कई महत्वपूर्ण फैसले

भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) के साथ विधानसभा सत्र की कार्यवाही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण एवं विधायकगणों ने प्रतिभाग किया। दूसरी तरफ कांग्रेस ने 9 मांग को लेकर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया। जंगलचट्टी में पुलिस ने बैरेकेडिंग लगाकर कांग्रेसियों को रोका। बेरेकेडिंग तोड़कर कांग्रेसी नेताओं ने गैरसैंण की तरफ लगभग 7 किलोमीटर पैदल मार्च शुरू किया। चमोली जिला प्रशासन ने दिवालीखाल से आगे विधानसभा भवन तक धारा 144 लगाई है। धामी सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं, विधायक निधि को बढ़ाकर किया गया 5 करोड़,महिला मंगल दलों को दी जाने वाली राशि 25 लाख से बढाकर 40 लाख की गई।मंदिरों के सौन्दर्यकरण के लिए सालाना 25 लाख मिलते थे जिसको अब 50 लाख किया गया।

Share