प्रेमी जोड़े भटके रास्ते, दो दिनों तक रहे घने जंगलों में, पोखरी पुलिस ने किया रेस्क्यू

प्रतीकात्मक फोटो

राजेश्वरी राणा /पोखरी

पोखरी । मोहन खाल के ताली गदेरे के घने जंगलों में 2 दिनों से भूखे प्यासे रास्ता भटके प्रेमी जोड़े को थाना पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू किया है। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि विगत दिनांक 6 मार्च 2023 को शाम के 4 बजे टेलीफोन के माध्यम से उन्हें सूचना मिली की एक लड़का आशुतोष भट्ट (उम्र 27 ) वर्ष पुत्र सुदामा प्रसाद भट्ट ग्राम मनकू जनपद रुद्रप्रयाग और एक लड़की बंदिता भट्ट (21 वर्ष) पुत्री विनोद प्रसाद भट्ट विजयनगर नाकोट अगस्त्यमुनि दोनों रुद्रप्रयाग जनपद के रहने वाले हैं।

मोहन खाल से करीब 10/12 किलोमीटर अंदर ताली गधेरा जंगल में घूमने गये थे और रास्ता भटक कर गुम हो गये हैं ,सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक चमोली व क्षेत्राधिकारी पोखरी के निर्देशन में थानाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में थाना पोखरी पुलिस मय एसडीआरएफ के गांव वालों की मदद से मोहनकाल से करीब 12 किलोमीटर अंदर घने जंगल में पहुंची और कल देर रात दोनों लड़के और लड़की का सकुशल रेस्क्यू कर पोखरी थाने लायी और उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि हम दोनों दोस्त हैं व एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं व दिनांक 05/03/2023 को हम यहां जंगल में घूमने आए थे 02 दिन से जंगल में भटक रहे हैं हमने बाहर रोड पर जाने का काफी प्रयास किया परंतु घने जंगल होने के कारण सफल नहीं हो पाए थे दोनों बच्चों जिन्होंने 02 दिन से कुछ खाया पिया नहीं था जिन्हें पानी/ खाने की सामग्री देकर थाना पोखरी लाया गया। जिनको नियमानुसार इनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

नाम पता


आशुतोष भट्ट पुत्र श्री सुदामा प्रसाद निवासी मनाकू रुद्रप्रयाग उम्र 27 वर्ष

वंदिता भट्ट पुत्री विनोद प्रकाश भट्ट निवासी विजय नगर नाकोट अगस्तमुनि उम्र 21 वर्ष

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page