जिला प्रेस क्लब भवन पर एक सरकारी विभाग द्वारा अपने कार्यालय का बोर्ड लगाए जाने पर पत्रकारों ने किया कडा विरोध

रुद्रप्रयाग। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की एक बैठक नरेश भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें वक्ताओं ने जिला प्रेस क्लब भवन पर एक सरकारी विभाग द्वारा अपने कार्यालय का बोर्ड लगाए जाने पर कडा़ एतराज़ जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में प्रेस क्लब के साथ ही इस भवन में जिला सूचना विभाग संचालित किए जाने की मांग की गई।


26 दिसंबर को पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में प्रेस क्लब के जीर्ण-शीर्ण भवन के हालत पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से हस्तक्षेप करने की मांग की गई थी। इस पर जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को तुरंत इस भवन का निरीक्षण करने और इसका आगणन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस पर होने वाली धनराशि को तुरंत अवमुक्त कर देंगे।


उसी दिन प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह ने पत्रकारों के साथ इस भवन का निरीक्षण किया। आश्चर्य कि रातों-रात इस भवन पर राज्य आयकर विभाग का बोर्ड लगा दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया और इसके विरोध में आज जिला सूचना विभाग सभागार में जनपद के पत्रकारों की एक बैठक हुई।


। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी विभाग का बोर्ड तुरंत उतारा जाय और जिला सूचना अधिकारी इस भवन की मरम्मत की कार्यवाही अभिलंब शुरू कर दें। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, अनसूया प्रसाद मलासी, हरेंद्र नेगी, कुलदीप राणा आजाद, अंकित भट्ट, पंकज नेगी, बद्री नौटियाल, रोहित डिमरी, प्रवीण सेमवाल, ओमप्रकाश बहुगुणा, देवेंद्र चमोली, प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद थे।।


बैठक में जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष बृजेश भट्ट को एक ज्ञापन भेजा गया, जिसमें नाराजगी जताते हुए कहा गया कि कई वर्षों से प्रेस क्लब की सदस्यता के नवीनीकरण की सूचना प्राप्त नहीं हुई है और न ही कभी प्रेस क्लब की बैठकों की सूचना दी गई है। अतः प्रेस क्लब आम सभा की बैठक 15 दिनों के भीतर आहूत करने की व्यवस्था कर, उससे पूर्व जिला प्रेस क्लब की सदस्यता पत्रकारों को प्रदान करने की मांग की गई है।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page