कालिन्दी खाल दर्रे के बाद अब माउंट यूनाम पर तिरंगा फहराएंगे बसुकेदार के नवीन जोंटी सजवाण
कालिन्दी खाल दर्रे के बाद अब माउंट यूनाम पर तिरंगा फहराएंगे बसुकेदार के नवीन जोंटी सजवाण
केदारखंड एक्स्प्रेस न्यूज/ भानू भट्ट
हिमाचल प्रदेश की माउंट यूनाम चोटी एक्सपीडिशन (6111 मीटर) के लिए पर्वतारोहण अभियान दल 22 अगस्त को भरतपुर से रवाना हो गया।
19 सदस्यीय इस दल में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कई दुर्गम ट्रैक कर चुके रुद्रप्रयाग जनपद के बसुकेदार निवासी नवीन जोंटी सजवाण शामिल हैं। नवीन जोंटी सजवाण इसी वर्ष जून में दुनिया के बेहद कठिन माने जाने वाले कालिन्दी खाल दर्रे को भी पार कर चुके हैं।
शिक्षक नवीन जोंटी सजवाण ने बताया कि ट्रैकिंग से पर्वतारोहण की ओर उनका यह पहला कदम है। उनके साथ अल्मोड़ा के पंकज मेहता व जयपुर के दिलीप नाजकानी भी यूनाम चोटी पर पर्वतारोहण करेंगे।
उनका लक्ष्य 24 अगस्त को 6111 मीटर ऊँची माउण्ट यूनाम चोटी फतह करके तिरंगा फ़हराने का है।