राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पोखरी की प्रथम बैठक शिक्षक भंवन पोखरी मे सम्पन्न

0

 राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई  पोखरी की प्रथम बैठक शिक्षक भंवन पोखरी मे सम्पन्न

-राजेश्वरी राणा

पोखरी । राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई  पोखरी की आज दिनॉक -09-10-2021को प्रथम बैठक शिक्षक भंवन पोखरी मे हुई, बैठक मे शिक्षको की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा  की गई, एंव प्रस्ताव पारित किया गया,  शिक्षकों की समस्याओं का समाधान के लिए ज्ञापन तैयार कर उपजिलाअधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्य मंत्री एंव माननीय शिक्षा मंत्री को प्रेषित किया जायेगा, जो निम्न है।-1-प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य के पदो को शतप्रतिशत पदोन्नति की जाय।2-सहायक अध्यापक एल0टी0से प्रवक्ता पदो पर शतप्रतिशत पदोन्नति यथाशीघ्र की जाय, 3-शिक्षकों  को चयन बेतनमान एंव प्रोन्नत वेतनमान पर एक वेतन वृद्घि सातवे वेतनमान के अनुसार दिया जाय।4-एक्ट के अनुसार शिक्षको के स्थान्नतरण हर वर्ष शतप्रतिशत किये जाय।आदि विभिन्न मॉगो पर सम्बन्धित  ज्ञापन पत्र तैयार किया गया, बैठक मे राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष  ब्रहमानंद किमोठी की अध्यक्षता मे हुई, बैठक का संचालन मंत्री महवीर सिह जग्गी ने की, बैठक मे संगठन मंत्री सन्दीप सिह नेगी, महिला उपाध्यक्ष श्री मती उर्मिला नेगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक हितो के लिए कार्य करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page