प्रदेश मुख्यालय पर 9 अगस्त को करेंगे आशायें शक्ति प्रदर्शन
प्रदेश मुख्यालय पर 9 अगस्त को करेंगे आशायें शक्ति प्रदर्शन
डैस्क: केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़
रूद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय में विकास खण्ड अगस्तमुनी आशा संगठन की बैठक भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक आचार्य कृष्णा नन्द नौटियाल व जिला मंत्री बी बी थपलियाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 9 अगस्त को प्रदेश में आशा संगठन की अपनी जायज मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन के साथ भारतीय मजदूर संघ के वैनर तले विशाल प्रदर्शन करने को लेकर रणनीति बनी।
बैठक में सभी वक्ताओं ने कहा उत्तराखंड सरकार को श्रमिक हित, राष्ट्र हित,उद्योग हित के पालनार्थ, आशा बहिनो की चिंता के लिए होना है । जिसमें सभी आशा बहिनों की उपस्थिति सराहनीय रही। बैठक में तय हुआ कि 80 अगस्त को रुद्रप्रयाग जनपद की आशा बहिने प्रदेश संगठन के साथ सहयोग में जायेंगी।भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले मजबूती से लडाई लडी जायेगी।