परीक्षा शुल्क कम करने को लेकर चल रहा आन्दोलन उग्र, दो छात्र नेता गिरफ्तार
परीक्षा शुल्क कम करने को लेकर चल रहा आन्दोलन उग्र, दो छात्र नेता गिरफ्तार
शोभा नेगी/केदारखंड एक्सप्रेस
गोपेश्वर। जनपद मुख्यालय स्थित महाविद्यालय के परिसर गोपेश्वर में विगत कई दिनों से परीक्षा शुल्क कम करने को लेकर किए जा रहे सांकेतिक छात्र आंदोलन अब धरना प्रदर्शन और नारे बाजी में तब्दील हो गया। छात्र नेताओं के बढते हंगामें को देख गोपेश्वर पुलिस ने दो छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया है।
देखिए छात्रों का उग्र आन्दोलन-
दरअसल हाविद्यालय घेराव के बाद आज फीस माफी को लेकर एनएसयूआई तथा छात्र नेताओं द्वारा महाविद्यालय में तालाबंदी की गई। इस दौरान विपिन फरस्वाण पूर्व विवि प्रतिनिधि छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सुमित असवाल तथा अन्य छात्र नेता मौजूद रहे छात्रों द्वारा अत्यधिक उग्र आंदोलन किए जाने पर चमोली पुलिस द्वारा छात्र नेताओं को गिरफ्तार किया गया।