आश्वासन पर टूटा 42 दिनों से चल रहा ग्रामीणों का आन्दोलन
आश्वासन पर टूटा 42 दिनों से चल रहा ग्रामीणों का आन्दोलन
चंद्रकांत जमलोकी/केदारखंड एक्सप्रेस
फाटा त्रियुगीनारायण में अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर 42 दिनों से बैठे ग्रामीणों का अनशन समाप्त करवाया। ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रियुगीनारायण का शासनादेश जारी कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, मण्डल अध्यक्ष गुप्तकाशी विनोद देवशाली , वरिष्ठ भाजपा नेता वीर सिंह बुडेरा उप प्रधान त्रियुगीनारायण विश्वेश्वरी देवी, प्रधान तोषी जगत सिंह रावत दिवाकर गैरोला महेन्द्र सेमवाल अनूप सेमवाल व समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी , माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत व प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का हार्दिक आभार, हमारा शीर्ष नेतृत्व इस मांग को लेकर संकल्पबद्ध है।