कैंसर से पीड़ित पहाड़ की बेटी तनुजा को मदद की दरकार
कैंसर से पीड़ित पहाड़ की बेटी तनुजा को मदद की दरकार
–संदीप बर्त्वाल/केदारखण्ड एक्सप्रेस
कर्णप्रयाग। जनपद चमोली की राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्णप्रयाग में पढ़ने वाली होनहार बालिका कुमारी तनुजा जो कि वर्तमान में 12वीं की छात्रा है, और पिछले 2 वर्षों से कैंसर से जूझ रही है, विद्यालय परिवार के द्वारा भी बालिका की आर्थिक मदद की गई ,लेकिन यह मदद बीमारी के इलाज हेतु पर्याप्त नहीं हो पाई। तनुजा का परिवार बेहद गरीब हैं घर के हालात प्रतिकूल हैं, पिता प्राइवेट जॉब करते थे ,लेकिन अभी अपनी बेटी के साथ देहरादून के जालीग्रांट हॉस्पिटल में हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मनीष पुरोहित ने बताया इन परिस्थितियों में हमारा व्यक्तिगत प्रयास भी पर्याप्त नहीं है। बहुत ही उम्मीद के साथ इस पोस्ट को शेयर कर रहा हूं ।मजबूर परिवार के साथ नियति की क्रूरता को तो नहीं समझ पाएंगे ,लेकिन हमारे द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास हो सकता है कि इस बच्ची और परिवार को मानसिक मजबूती दे पाये, मैं इस पोस्ट में उनका अकाउंट नंबर, हॉस्पिटल के पेपर भी शेयर कर रहा हूं। आप और जानकारी के लिए मुझसे भी संपर्क कर सकते हैं।
कुमारी तनुजा कक्षा 12
रा बा इ का कर्णप्रयाग
चमोली।
खाताधारक का नाम श्री बीरेंद्र कुमार
ग्राम ,रिठोली कर्णप्रयाग
अकाउंट नम्बर-38731122835
ifsc code-Sbin0004463
sbi bank