भारत चीन सीमा से लगे सीमांत गांव मलारी में उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा दो दिवसीय बॉर्डर विकास मेले का आयोजन ,एसपी यशवंत चौहान ने किया शुभारंभ
भारत चीन सीमा से लगे सीमांत गांव मलारी में उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा दो दिवसीय बॉर्डर विकास मेले का आयोजन ,एसपी यशवंत चौहान ने किया शुभारंभ
सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज
चमोली भारत चीन सीमा से लगे सीमांत गांव मलारी में उत्तराखण्ड पुलिस के द्वारा दो दिवसीय बॉर्डर विकास मेले का पोणा नृत्य के साथ शनिवार को शुभारंभ हो गया है। चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने मलारी पहुंचने के बाद मेले में शिरकत कर दीप प्रज्वलन करने के साथ मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य सीमांत जनपद मे पुलिस की गतिविधियों को बढाने एवं सीमांत क्षेत्र के लोगों से सीधे जुडने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ भोटिया जनजाति की महिलाओं ने पौणा नृत्य औऱ चांचरी, झुमैलो का आयोजन किया।इस अवसर पर जिले के सभी विभागों की ओर से स्टाॅल भी लगाये गये थे।साथ ही आईटीबीपी के द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी भी मेले में आकर्षण का केंद्र रही। दो दिन तक चलने वाले इस मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय इंटर कालेज तपोवन की छात्राओं के द्वारा शिव ताण्डव नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणो ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की है।