सैन्य सम्मान के साथ शहीद रविन्द्र राणा का अंतिम संस्कार

अरुणाचल प्रदेश की दुर्गम सीमाओं पर मां भारती की सेवा करते हुए रुद्रप्रयाग जनपद के आगर गाँव निवासी 15 गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार रविन्द्र सिंह के वीरगति को प्राप्त हो गया। शहीद का पार्थिव शरीर आज उनका पैतृक गाँव पहुंचा तो परिजनों और ग्रामीणों के रोने बिलखने और चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। इसके बाद अलकनंदा मंदाकिनी नदी संगम पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।

रविन्द्र के परिजनों ने बताया कि वह अपने पीछे माता पिता, पत्नी और दो अबोध बच्चों को छोड गये हैं। उनकी यह कुर्बानी राष्ट्र की रक्षा में अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। उनका यह बलिदान न केवल उनके परिवार बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
शहीद की अंतिम यात्रा में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य जयवर्धन काण्डपाल, पवन कुमार, लक्ष्मण रावत, देवेन्द्र चमोली सहित बडी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।
