17 दिसम्बर को मनाया जायेगा किसान दिवस

रूद्रप्रयाग। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त कृषक भाइयो एवं बहनो को सूचित किया जाता है कि दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को जनपद रूद्रप्रयाग के सभी विकासखण्डो में किसान दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर आप सभी से विनम्र अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। किसान दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गतः-

  1. कृषकों को कृषि क्षेत्र में हो रही नवीन प्रौद्योगिकी से अवगत कराया जायेगा।
  2. कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन आदि किसान से जुड़े सभी विभाग अपनी योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान करेंगे।
  3. किसान द्वारा बताई गयी समस्याओं/शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा अथवा आवश्यकता अनुसार शासन को रिपोर्ट के माध्यम मे प्रेषित किया जायेगा।
  4. कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा किसानों को तकनीकी ज्ञान एवं सुझाव दिये जायेंगे।

अतः सभी कृषक भाईयों एवं बहनों से विनम्र अपील है कि निर्धारित तिथि को अवश्य उपस्थित हो कर इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहभागिता करें।

स्थानः विकासखण्ड सभागार अगस्त्यमुनि / जखोली/ऊखीमठ

समय- 17 दिसम्बर 2025, प्रातः 11.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक।

Share