अब एक क्लिक पर मिलेगी सरकार की योजनाओं की जानकारी, सीएम धामी ने किया मेरी योजना पोर्टल का लोकार्पण

अब एक क्लिक पर मिलेगी सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल पाएगी। सीएम धामी ने मेरी योजना पोर्टल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी योजनाओं का लाभ डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में पहुंचाया जाता है। राज्य सरकार भी सरलीकरण, समाधान, निपटारा व संतुष्टि के मंत्र के साथ जनता की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की मेरी योजना पोर्टल का लोकार्पण किया। इस पोर्टल से आम नागरिकों को एक क्लिक पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलेगी
