सीसीटीवी कैमरे में दिखा गुलदार

नगर क्षेत्र में लगातार गुलदार की सक्रियता बनी है। बृहस्पतिवार को तड़के लगभग सवा तीन बजे सच्चिदानंद नगर में एक गुलदार सड़कों पर चहल-कदमी करते हुए किराना दुकान के सीसीटीवी कैमरे में देखा गया। लोगों का सुबह और शाम के समय घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर के सच्चिदानंद नगर में गुलदार की आवाजाही अधिक बनी हुई है। देर रात गुलदार गलियों में घूम रहा है। वह कई बार पालतू कुत्ते को मार चुका है। इसके साथ-साथ गुलाबराय, भाणाधार, पुनाड़, बेलनी, तिलणी, संगम बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में भी गुलदार की धमक बनी है।

Share