चेपड़ों व गैरसैंण के पज्याणाखाल में एनसीसी शुरू

देवाल/गैरसैंण। थराली के राजकीय सहायता प्राप्त शहीद भवानी दत्त स्मारक इंटर कॉलेज चेपड़ों और गैरसैंण के राजकीय इंटर काॅलेज पज्याणाखाल में एनसीसी शुरू हो गई है।

चेपड़ों में एनसीसी गोपेश्वर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश रावत ने शुक्रवार को एनसीसी का शुभारंभ किया। कहा कि लंबे समय से विद्यालय में एनसीसी की मांग की जा रही थी। एनसीसी की स्वीकृति मिलने पर एनसीसी जूनियर डिवीजन के लिए विद्यालय में 25 छात्र- छात्राओं का प्रथम बैच के रूप में नामांकन किया गया।

Share