तेज़ी से फैलता ड़ेंगू का कहर

0
Share at

 तेज़ी से फैलता ड़ेंगू का कहर 




रूडकी। कोरोना का कहर अभी तक पूरी तरह खत्म नही हुआ पर ड़ेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है बात करे अगर लंढोरा के गाधर रोना की तो वहाँ पर 40 से अधिक लोगो की ड़ेंगू  की पुष्टि हो चुकी है जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है वही सवास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में डेरा डाल लिया है और ग्रामीणों के सेम्पल लेकर निरन्तर जाँच कर रहे है साथ ही ग्रामीणों को डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे है।  

वही रुड़की सिविल अस्पताल प्रशासन भी ड़ेंगू को लेकर सतर्क हो चला है जिसके चलते 6 मरीज अस्पताल में भर्ती है वही 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है  जिसमे 24 घण्टे मरीजो की हर तरह की सुविधाओं के लिए डॉक्टर तैनात किए है रुड़की सी एम एस डॉ संजय कंसल का कहना है कि ड़ेंगू को लेकर आमजन को भी जागरूक होना बहुत ज़रूरी है तभी ड़ेंगू जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed