“ड्रग्स की समस्या के लिए मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं है”, विषय पर आयोजित करायी गयी वाद-विवाद प्रतियोगिता।

0

 

“ड्रग्स की समस्या के लिए मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं है”, विषय पर आयोजित करायी गयी वाद-विवाद प्रतियोगिता।



पुलिस मुख्यालय एवं परिक्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 22 अक्टूबर, 2021 को पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग सभागार में “ड्रग्स की समस्या के लिए मात्र पुलिस ही जिम्मेदार नहीं है”, विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस विषय पर जनपद रुद्रप्रयाग के कुल 07 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भूमिका में डॉ0 ममता नौटियाल, प्रधानाचार्या, रा0बा0इ0का0 रुद्रप्रयाग, श्री देवेन्द्र कुमार जोशी, सहायक अध्यापक, एल0टी0 रा0इ0का0 तिलकनगर, जखोली, रुद्रप्रयाग, श्री गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग रहे। 

जिनके द्वारा पक्ष और विपक्ष में बोलने वाले बच्चों के वक्तव्य को सुनकर अपना निर्णय दिया गया। 

निम्न विवरण के अनुसार प्रतिभागियों द्वारा पक्ष/विपक्ष में पहला दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया गया।

पक्ष_में


1 कु0 अपर्णा सजवाण (कक्षा 12) रा0इ0का0 चोपड़ा – प्रथम

2 कु0 गुंजन, (कक्षा 10) रा0इ0का0 मयकोटी – द्वितीय

3 अजय पाल (कक्षा 12) रा0इ0का0 तिलकनगर – तृतीय


विपक्ष_में


1 कु0 पायल नेगी (कक्षा 11) रा0इ0का0 रूद्रप्रयाग – प्रथम

2 मयंक पुरोहित (कक्षा 11) विद्या मन्दिर बेलनी – द्वितीय

3 अनुज (कक्षा 11) रा0इ0का0 भणज – तृतीय

उपरोक्तानुसार आयोजित करायी गयी इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं एवं समाज में ड्रग्स के बढ़ते दुष्प्रभावों के प्रति जागरुकता फैलाना है। 

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस, जनपद की सम्भ्रान्त जनता से अपेक्षा करती है कि, आप भी समाज में बढ़ते नशे एवं ड्रग्स से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना को तत्काल नजदीकी पुलिस थाने पर दे सकते हैं, ताकि पुलिस के स्तर से त्वरित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page