श्रीनंदा देवी राजजात के लिए 20 हजार सौर लाइटों की मांग

हर बारह वर्ष बाद होने वाले इस महाकुंभ में सैकड़ों छंतोलियां और निशान 280 किमी से अधिक की पैदल यात्रा करते हैंं। 20 से अधिक पड़ावों वाली यात्रा में राज छंतोली, नंदा देवी की डोली सहित लाटू देवता एवं अन्य देवताओं के निशान के अलावा यात्रा की अगुवानी चार सींगों वाला मेंढ़ा करता है। यह यात्रा उच्च हिमालीय क्षेत्र होमकुंड तक पहुंचती है और पूजा-अर्चना के बाद लौटती है। इस यात्रा में लाखों श्रद्धालु शिरकत करते हैं। ऐसे में समिति ने यात्रा मार्ग और पड़ावों पर सौर लाइटों की व्यवस्था करने की मांग की। समिति के महासचिव भुवन नौटियाल ने बताया कि आगामी 23 जनवरी 2026 को वसंत पंचमी के दिन श्रीनंदा देवी राजजात का कार्यक्रम जारी होगा। ऐसे में धरातलीय स्तर पर तैयारियां होनी जरूरी हैं। इसके तहत 20 हजार सौर लाइटों की जरूरत पड़ेगी।
