शिविर में 38 गर्भवती की हुई जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले के असेवित क्षेत्रों में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में पीएचसी घोलतीर में 38 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। शिविर के दौरान 4 हाई-रिस्क गर्भवती की पहचान कर उन्हें आगे की जांच और सुरक्षित प्रसव के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में आने की सलाह दी गई। शिविर में सीएमओ, महिला चिकित्सक, एएनएम, आशा, सीएचओ और लैब तकनीशियन की संयुक्त टीम तैनात रही। इस दौरान गर्भवती की सीबीसी, आरबीएस, एकएफटी, केएफटी, वायरल मार्कर, थायराइड प्रोफाइल, बीपी सहित अन्य सामान्य जांच की गई। महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लाभ, टीकाकरण सत्र, 108 एंबुलेंस सेवा तथा नजदीकी प्रसव केंद्रों की जानकारी भी दी गई।
