इस साल अन्य वन्यजीवों की अपेक्षा भालू ज्यादा आक्रामक, 12 लोगों पर किए हमले, दो की मौत
इस साल भालू ने 12 लोगों पर हमले किए। इनमें से दो की मौत हो गई। दो दिन पहले जंगल में घास लेने गई लापता महिला गहरी खाई में भालू के हमले में बुरी तरह जख्मी हालत में मिली। वह पेड़ की आड़ में बैठी थी। ग्रामीणों व रेस्क्यू टीम ने महिला को रस्सी के सहारे वहां से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया।

चमोली जिले में इस साल अन्य वन्यजीवों की अपेक्षा भालू ज्यादा आक्रामक बना हुआ है। वन्यजीवों के हमले में इस वर्ष 25 लोग घायल हुए हैं जिनमें 12 हमले भालू के थे। मौजूदा समय में जिले के सभी क्षेत्रों में भालू की दहशत बनी है। सबसे ज्यादा भालू प्रभावित क्षेत्र ज्योतिर्मठ में सक्रिय है। यहां शाम होते ही भालू आबादी क्षेत्र में पहुंच रहा है।
विकासखंड दशोली, पोखरी, नंदानगर, देवाल, थराली, कर्णप्रयाग क्षेत्रों में भी भालू सक्रिय है। भालू जिले में 30 से अधिक मवेशियों को भी मार चुका है। पिछले पांच वर्षों की तुलना में इस वर्ष भालू के हमले बढ़े हैं। 2022-23 में भालू ने 7 लोगों को घायल किया था जबकि इस वर्ष अभी तक वह 12 लोगों पर हमला कर चुका है।
