अधिवक्ताओं से प्रशासन ने मांगे सुझाव, कचहरी में सभी गतिविधियां बंद रखने का फैसला, आज पूरे दिन हड़ताल

देहरादून में वकीलों की हड़ताल जारी है। अधिवक्ताओं ने आज मंगलवार को पूरे दिन कचहरी में सभी गतिविधियां बंद रखने का फैसला लिया है।
चेंबर निर्माण की मांग के लिए अधिवक्ताओं की हड़ताल व प्रदर्शन जारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने भी मुलाकात की। जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से एक कमेटी गठित कर जल्द सुझाव मांगे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन इन सुझावों को जल्द से जल्द सरकार तक पहुंचाएगा।
अधिवक्ताओं ने इस आश्वासन पर भी अपनी हड़ताल को जारी रखने और मंगलवार को पूरे दिन कचहरी में सभी गतिविधियां बंद रखने का फैसला लिया। देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि रविवार को अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला था। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को उनकी मांगे सुनने के निर्देश दिए थे।
