जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा क्रांतिकारी सुधार

जनपद रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे, वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सा तकनीक तक पहुंच सुनिश्चित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नई सीटी स्कैन मशीन से गंभीर रोगों के निदान में तेजी आएगी और मरीजों को अब दूरस्थ शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चैधरी उपस्थित रहे।
    उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की स्थापना से न केवल जनपद के हजारों लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को नई दिशा भी देगी। राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। आने वाले समय में हम और भी आधुनिक सुविधाएँ जनपद में लाने का प्रयास जारी रखेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्राथमिक से लेकर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि प्रत्येक मरीज को समय पर सही उपचार मिल सके।
    लोकार्पण समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भारत भूषण भट्ट, निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण गढ़वाल मण्डल पौड़ी डॉ. सी.पी. त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सीटी स्कैन सेवा शुरू होने से अब मरीजों को उच्च स्तरीय डायग्नोस्टिक सेवाएँ स्थानीय स्तर पर, कम समय में और कम लागत पर उपलब्ध होंगी। इससे आपात स्थितियों में त्वरित निर्णय लेना आसान होगा तथा गंभीर रोगों के प्रारंभिक चरण में पहचान कर उपचार संभव हो सकेगा।

Share