भ्रामक सूचनाओं से बचना पत्रकारिता के लिए चुनौती

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता को बनाए रखने पर चर्चा की गई। सभी ने कहा कि वर्तमान में भ्रामक सूचनाओं से बचना पत्रकारिता के लिए बड़ी चुनौती हैं।
कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि प्रेस की मजबूती ही उसकी विश्वसनीयता है। सोशल मीडिया के इस युग में आज भी मीडिया की प्रासंगिकता बनी हुई है। अफवाहों से बचना, तथ्यों की सही से जांच और जिम्मेदार पत्रकारिता को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। पत्रकारिता से जुड़े लोगों ने भी सोशल मीडिया की सूचनाओं से सावधान रहने पर जोर दिया। जिम्मेदार अधिकारी की पुष्टि के बाद ही खबरों को आगे बढ़ाना चाहिए। इस दौरान गोपेश्वर प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र रावत, केके सेमवाल, विनोद रावत, युद्धवीर फरस्वाण आदि मौजूद रहे।

वहीं रुद्रप्रयाग के जीएमवीएन रुद्रा कॉम्प्लेक्स में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता का संरक्षण विषय पर चर्चा की गई। जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कहा कि मीडिया जनता की आवाज है इसलिए जिम्मेदार और तथ्यपरक रिपोर्टिंग जरूरी है। उन्होंने भ्रामक सूचनाओं पर रोक और सत्य पर आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में जिले के कई पत्रकार व सूचना कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share