काशीपुर में 700 कुत्तों का हो चुका बधियाकरण
काशीपुर। पशु चिकित्सालय कैंपस में बने एनिमल बर्थ कंट्रोल केंद्र का मंगलवार को महापौर दीपक बाली ने निरीक्षण किया। उन्हें बताया गया कि इस सेंटर में अब तक नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से लाए गए करीब 700 कुत्तों का बधियाकरण कर उन्हें रेबीज के इंजेक्शन लगाकर छोड़ा जा चुका है।

काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में करीब 8-10 हजार लावारिस कुत्ते सड़कों पर घूमते हैं। लावारिस कुत्तों के काटने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। मंगलवार को महापौर बाली ने एनिमल बर्थ सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव कुमार ने उन्हें जिन-जिन समस्याओं के बारे में अवगत कराया उनका निदान शीघ्र कराने का महापौर ने आश्वासन दिया। आठ विद्युत लाइटों की उन्होंने तत्काल व्यवस्था करा दी।
महापौर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार शीघ्र ही इस कैंपस में कुत्तों के आश्रय स्थल का भी निर्माण कराया जाएगा। पशु चिकित्सा अधिकारी ने महापौर को बताया कि केंद्र में एक दिन में लगभग 15 कुत्तों का बधियाकरण किया जा रहा है और उन्हें पांच दिन रखने के बाद उन्हीं जगहों पर छोड़ दिया जाता है जहां से उन्हें पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि डॉइस केंद्र में केवल 85 कुत्तों के रखने की क्षमता है।
महापौर ने उम्मीद जताई की जल्द ही काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की समस्या से जनता को राहत मिलेगी। वहां पार्षद दीपा पाठक, पुष्कर बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस, चौधरी समरपाल सिंह आदि थे
