चौखुटिया में 41वें दिन अनशन पर डटे रहे आंदोलनकारी

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा और उपजिला चिकित्सालय में सुविधाओं की कमी को लेकर रामगंगा आरती घाट पर चल रहा आमरण अनशन 41 वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को ललित नैलवाल छटे दिन आमरण अनशन पर डटे रहे। इसके अलावा कुंवर सिंह और बचे सिंह क्रमिक धरने पर बैठे।

स्थानीय लोगों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों का समर्थन किया। धरनास्थल पर वक्ताओं ने चौखुटिया विकासखंड में उपजिला अस्पताल होने के बावजूद भी में डॉक्टरों की भारी कमी बताई। कहा कि अस्पताल में वर्षों से बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन सहित पैरा मेडिकल स्टाफ के पद रिक्त हैं। इससे मरीजों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए अल्मोड़ा, रानीखेत या हल्द्वानी का सफर करना पड़ रहा है। बावजूद इसके सरकार केवल आश्वासन देती रही हैं। इस दौरान भुवन सिंह कठायत, अशोक कुमार, विपिन शर्मा, विपिन नैलवाल, खष्टी अधिकारी, जीवन नेगी आदि मौजूद रहे

Share