सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों ने गंवाई जान, दो महिलाएं भी शामिल

हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर छिद्दरवाला के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला के शव को टुकड़ों में एकत्रित किया गया। घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे की है।

रायवाला कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह एक महिला हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर छिद्दरवाला पुलिस चेकपोस्ट के पास से हाईवे पार कर रही थी। इसी दौरान देहरादून की ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि महिला को एक के बाद एक दो वाहनों ने टक्कर मार दी।

महिला की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। महिला का शव क्षत विक्षत हालत में सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने टुकड़ों में पड़े शव को एकत्रित करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही थी, जिसे कुछ दिनों से क्षेत्र में घूमते हुए देखा जा रहा था।

Share