6.17 करोड़ की लागत से पॉलीटेक्निक में बनेगा फार्मेसी भवन
काशीपुर। राजकीय पॉलीटेक्निक में फार्मेसी के छात्र-छात्राओं को नए भवन की सौगात देने की कवायल शुरू हो गई है। संस्थान में छह करोड़ से अधिक लागत से नया भवन तैयार होगा। कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। कार्यदायी संस्था को भवन निर्माण कार्य एक साल में पूरा करना है।

राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 617.99 करोड़ की लागत से फार्मेसी ब्लॉक बनाया जाना है। कार्यदायी संस्था उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड को निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है। संस्था ने कॉलेज गेट के पास भवन का निर्माण शुरू कर दिया है। इसमें कक्षाओं, लैब, शौचालय, पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था होगी। प्रधानाचार्य बीपी सिंह ने बताया कि कॉलेज में विभिन्न क्षेत्रों के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, फार्मेसी, कृषि, इंजीनियर आदि ट्रेडों में करीब 1100 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं
