दिल्ली में धमाके के बाद ऊधमसिंह नगर में अलर्ट

रुद्रपुर/काशीपुर। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका के बाद ऊधमसिंह नगर पुलिस अलर्ट हो गई। रुद्रपुर में देर रात पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों और आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्तों ने रोडवेज स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले में आने वाले बाहरी राज्यों की भी चेकिंग की गई। यूपी बार्डर और नेपाल बाॅर्डर पर अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाई गई है। खुफिया एजेंसी अलर्ट मोड पर है। होटल- रेस्टोरेंटों पर चेकिंग की गई है। जिले में पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। इधर, काशीपुर में एसपी स्वप्न किशोर सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक, चीमा चौराहा, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, मुरादाबाद रोड स्थित ठाकुरद्वारा-काशीपुर बॉर्डर, अलीगंज बॉर्डर पर संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने भारी पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग की। टीमों ने ट्रेन व रोडवेज बसों से सफर कर रहे हैं यात्रियों के सामान को खोलकर जांच की। किसी भी वाहन को बिना चेकिंग के गुजरने नहीं दिया गया

Share