दिनेशपुर में रासलीला देखने गए नाबालिग को पीटा, केस

दिनेशपुर। एक महिला ने थाने में तहरीर देकर दो युवक पर उसके नाबालिग बेटे को पीटकर घायल करने का आरोप लगाया है। मोहनपुर नंबर एक की शिवानी मिस्त्री ने कहा कि सात नवंबर को वह अपने बेटे राज मिस्त्री के साथ गांव में चल रही रासलीला देखने गई थी। वहां नशे में धुत्त महेशपुर निवासी कन्हई और अर्जुन अकारण गालीगलौज कर रहे थे।

बेटे ने मना किया तो दोनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इससे बेटे के सिर में गंभीर चोटें आई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग गए। उनके बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Share