भालू से बचने के लिए भागी महिला, फिसलकर खाई में जा गिरी… उत्तरकाशी के जंगल में दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां रहने वाली एक महिला घास काटने जंगल गई थी. अचानक झाड़ियों में छिपे भालू को देखकर घबरा गई और जान बचाने के लिए भागी. भागते समय वह फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां घास काटने जंगल गई एक महिला की मौत उस समय हो गई, जब वह अचानक झाड़ियों में छिपे भालू को देखकर घबरा गई और भागने की कोशिश में फिसलकर गहरी खाई में गिर पड़ी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
