आखिर क्यों नहीं मिल रहे लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त?

0

 आखिर क्यों नहीं मिल रहे लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त? 


नवीन चंदोला/ केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

थराली। नगर पंचायत थराली के अन्तर्गत हुए प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों की अंतिम किस्त का पिछले 1 साल से नहीं हो पा रहा भुगतान आखिर कौन जिम्मेदार। 

नगर पंचायत थराली के सभी वार्डों के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी 2019-20   2020-21 के अंतिम किस्त का भुगतान पिछले एक वर्ष से नहीं हो पाया हैं, नगर पंचायत थराली के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का कहना हैं 2019-20 में हमें प्रधानमंत्री आवास मिला था, और नगर पंचायत थराली के कहने पर हमने जैसे तैसे कर्जा कर मकान और शौचालय बना लिया हैं लेकिन अभी सिर्फ पहली किस्त 20000, दूसरी किस्त 60000, और तीसरी किस्त 80000, तीन किस्त ही मिल पाई हैं, जिसमें 1,60000 तो हमारे खाते में आ गए हैं, लेकिन पिछले एक वर्ष से नगर पंचायत थराली कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, उसके बावजूद अभी तक अंतिम किस्त 40000 हमारे खाते में नहीं डाली गई हैं,

 नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल का कहना हैं कि नगर पंचायत थराली के पास पैसा नहीं हैं और सरकार भी नगर पंचायत थराली को पैसा नहीं दे रही हैं क्योंकि नगर पंचायत की आमदनी भी उतनी नहीं हैं क्योंकि नई नगर पंचायत थराली को बने अभी तीन साल का समय हुआ हैं,  जिस कारण एक साल पहले जो प्रधानमंत्री आवास के लिए नए आवेदन किए गए थे, उन आवासों की स्वीकृति भी नहीं मिल पा रही हैं,

  प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का कहना हैं कर्जदार हमें परेशान कर रहे हैं और हम अंतिम किस्त का इंतजार करते थक गए हैं लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हो पा रही हैं जिस कारण हम बहुत परेशान हैं, और शासन प्रशासन से निवेदन करते हैं जल्द से जल्द नगर पंचायत थराली के सभी वार्डों के अन्तर्गत हुए प्रधानमंत्री आवास का भुगतान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page