सुरक्षा जवानो को विभिन्न कंपनियो मे नौकरी दिलाने के नाम ठगी का आरोप। सिलाकुई थाने मे दी तहरीर।
सुरक्षा जवानो को विभिन्न कंपनियो मे नौकरी दिलाने के नाम ठगी का आरोप। सिलाकुई थाने मे दी तहरीर।
राजेन्द्र असवाल की रिपोर्ट
पोखरी: जनपद चमोली के नौ ब्लाको मे सुरक्षा जवान के पद पर विभिन्न कंपनियो मे नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार युवाओ के साथ ठगी करने का सनी-सनी खेज मामला प्रकाश मे आया है। सुरक्षा जवान के लिए चयनित युवाओ ने सेला कुंई थाना देहरादून मे शिकायत पेश की है। दरअसल मामला इस प्रकार से है कि सुरक्षा जवान के पद पर जनपद चमोली मे बेरोजगार युवाओ को जनपद के नौ ब्लाको मे कमांडेंट कार्यालय रीजनल एकेडेमी देहरादून (उत्तराखंड) एसएससीआई के तहत 12 अक्टूबर 2021 को पोखरी ब्लाक कार्यालय मे भर्ती का आयोजन रखा गया, इसमे क्ई बेरोजगार युवाओ ने प्रतिभाग किया। जिसमे रु0-350 लेकर 22 युवाओ का चयन किया गया।तथा जनपद नौ ब्लाको से 157 का चयन हुआ है। जिसमे लाखो रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है।इन युवाओ ने अपनी शिकायत मे कहा है कि उन्हे बताया गया था कि सुरक्षा जवान के प्रशिक्षण की फीस रु0- 10,500 होगी,और खाना व रहना निशुल्क होगा, ऐसा नही हुआ। उसके बाद काशीपुर, दिल्ली,रुड़की,देहरादून व वरेली विभिन्न कंपनियो मे भेजा गया तो, उन्होने इण्टर ब्यूह के नाम पर हफ्ते बाद होने की जानकारी व वेतन रु0- 9000 नौ हजार महिना बताता,किसी कंपनी ने तो तीन सौ से पांच सौ रुपया प्रतिदिन की मजदूरी बतायी। जबकि भर्ती के दौरान बताया गया था, कि महिने मे चार रविवार को अवकाश रहेगा,चिकित्सा सुविधा निशुल्क मिलेगी व बच्चो को पब्लिक स्कूल मे निशुल्क शिक्षा मिलेगी, सुरक्षा जवानो ने कहा कि यह सब कुछ नही है।कहा कि हजारो रुपये खर्च कर रोजगार के लिए उन्हे दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होने एमआईएस कमांडेंट रामकिशन सलाकुई देहरादून के विरुद्ध लाखो रुपये व ठगी के आरोप लगाते हुए सिलाकुई थाने मे तहरीर दी है। तहरीर मे देवेन्द्र, चन्द्रमोहन,राहुल, विवेक,जगदीश, देवेन्द्र सिंह, गिरीश लाल,हरेन्द्र सहित बाईश युवाओ के हस्ताक्षर है।