सिनाऊ मल्ला तल्ला में 9 दिवसीय बग्डवाल देवता नृत्य का हुआ समापन्न, ऋदालु हुये भावुक ।
राजेश्वरी राणा / पोखरी
9 दिवसीय बग्डवाल देवता नृत्य का विधि-विधान के साथ हुआ समापन ,आज अंतिम दिन बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने बग्डवाल देवताओ के दर्शन कर आर्शीवाद मांगा ,तथा कहा कि ग्रामीणों की यह सराहनीय पहल है ,इस प्रकार के आयोजनों से जहां हमारी पौराणिक और धार्मिक संस्कृति जिंदा रहती है ,वहीं आपसी भाईचारा और मेल मिलाप बढ़ता है ,
अंतिम दिन कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चौक से शुरू होने के बाद बग्डवाल देवता के मुख्य स्थान सिनाऊ गांव के ऊपर बने मंदिर में पूजा-पाठ व रोपाई के अन्तिम दृश्य के बाद समापन्न हुआ।इस दौरान बग्डवाल देवता के पश्वा बहुत भावुक हो गये।
कार्यक्रम के समापन्न पर बग्डवाल देवता कमेटी के अध्यक्ष विनोद खाली व कोषाध्यक्ष हरीश रावत और मदन रावत ने समस्त ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों का आभार व धन्यवाद जताया,उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का ऐसा सहयोग मिलता रहेगा तो आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम किये जायेगे।
कार्यक्रम के दौरान जगदीश रावत,भागवत रावत,पण्डित शिव प्रसाद खाली,ईश्वर रावत,मातवर रावत,सुभाष रावत,जगदीश रावत सतेन्द्र नेगी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।