8 दिवसीय एन सी सी कैम्प शिविर प्रारंभ

0


8 दिवसीय एन सी सी कैम्प  शिविर प्रारंभ


यशवंत राणा/-

पोखरी। विकास खण्ड के तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में आज से 1 यूं के बटालियन  गोपेश्वर का 8 दिवसीय एन सी सी कैम्प  शिविर प्रारंभ हो गया है, शिविर का उद्घाटन करते हुये कैम्प कमान्डेंट ले कर्नल दीपेन्द्र  सिंह  ने कैम्प  कैडिस  से कहा कि वे अनुशासित होकर और अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये ,कैम्प के इस आठ दिवसीय शिविर की गतिविधियों में भाग ले और कैम्प की गतिविधियों को सीखें जिसमें अनुशासन का विशेष महत्व है ,साथ ही उन्होंने कैडिटस को कैम्प और भारतीय सेना से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण जानकारियां भी दी  साथ ही कहा कि उन्हें  कैम्प में भाग लेकर अभी से भारतीय सेना का महत्वपूर्ण अंग बनने के लिये तैयार रहना चाहिये ,इस अवसर पर  एडम आफिसर   ले कर्नल  दीपक राणा कै  डी एस रावत ,फर्स्ट आफिसर अनूप रावत, संजय भण्डारी थर्ड आफिसर मनोज हटवाल , सुबेदार प्रधुमन सिंह , सुबेदार सुशील बहुगुणा , बी एच एम दिगम्बर नेगी , हवलदार आनन्द सिंह ऊमराव सिंह , मुकेश , जगदीश ,अरुण रावत सहित तमाम कैंडिडेट्स मौजूद थे । फोटो सलंग्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share