रोटरी क्लब द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 682 मरीजों की जांच

पोखरी ।रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल द्धारा आयोजित एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे 682 मरीजों की हुई जांच। बद्री केदार मंदिर समिति के पूर्व सदस्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश भट्ट के विशेष सहयोग से सीएचसी पोखरी और आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी में : रोटरी क्लब श्रीनगर गढवाल द्धारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए सुबह से ही लोगो की भीड लगी रही जिसमें से । 682 मरीजो की शूगर, वीपी सहित अन्य तमाम जांचे कर उन्हें दवाईयां वितरण की गयी।

शिविर मे रोटरी क्लब के चौदह डाक्टर एमएनएस गेरोला कंसल्टेंट सर्जन, दया कृष्ण टमटा आर्थोपैडिक, नेहा सिद्धकी गायनोकोलाॅजिस्ट,मनीषा पंवार, आर्थोपैडिक,महिला चिकित्सक, गोविन्द पुजारी चाइल्ड स्पेशलिस्ट, लोकेश सलूजा,केके गुप्ता सीनियर सर्जन, दिव्यांशु थपलियाल डेस्टिनेशन सर्जन, विमल गुसांई फिजिशियन, दिगपाल दत्त ईएनटी सर्जन,दीपक डिमरी रेडियोलाजिस्ट सहित चौदह विशेषज्ञ डाक्टर सहित रोटरी क्लब के अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी,सचिव दिनेश जोशी,कोषाध्यक्ष अनिल ढौडियाल व संयोजक हरीश भट्ट व सदस्य
जगदीश भट्ट मौजूद थे ,।शिविर के संचालन मे सामाजिक कार्यकर्ता बीरेंद्र भंडारी, एडवोकेट श्रवण सती, संतोष चौधरी,हरीश भट्ट, जगदीश भट्ट, रमेश चौधरी बिश्मबर मनवाल आदि लोगो ने विशेष सहयोग दिया । फोटो सलंग्न

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page