5 पेटी शराब के साथ पोखरी पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
5 पेटी शराब के साथ पोखरी पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार
राजेश्वरी राणा
पोखरी । मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस पोखरी ने थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार के नेतृत्व में एक अभियुक्त को 5 पेंटी अबैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है,
थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आज पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग पर त्रिशूला से चैकिंग के दौरान अभियुक्त दिगंबर लाल पुत्र जमन लाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम धरगांव उस्तोली पोस्ट घाट कोतवाली चमोली को 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ ब्रांड Royal general whisky ऑल्टो कार UA07K1784 से तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है , आबकारी एक्ट के तहत अभियुक्त का चालान कर दिया गया है ,तथा बाहन को सीज कर दिया गया है , पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार, एस आई शिवदत्त जमलोकी आरक्षी नीतीश कुमार शामिल थे ।