5 नवम्बर को प्रधानमंत्री फिर बाबा के दर पर, चार घंटे का होगा पीएम मोदी का दौरा, ऐसी हो रही व्यवस्थाएं

0



5 नवम्बर को प्रधानमंत्री फिर बाबा के दर पर,  चार घंटे का होगा पीएम मोदी का दौरा, ऐसी हो रही व्यवस्थाएं 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक बार फिर केदारनाथ का दौरा 5 नवम्बर को तय है। ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा भी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं हो चुकी है। दिल्ली से लेकर केदारनाथ और फिर वापसी तक करीब 4 घंटे का यह दौरा रहेगा। केदारनाथ जैसे विश्व प्रसिद्ध धाम पर देश दुनियां की नजरें टिकी रहती हैं ऐसे में इस बार केदारनाथ से प्रधानमंत्री कुछ बड़ा एलान करने वाले हैं ऐसी उम्मींदे भी की जा रही है। जबकि 2022 में उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश के विधान सभा चुनावों को लेकर भी प्रधानमंत्री के इस दौरे को राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को केदारनाथ भ्रमण को लेकर शासन, प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। धाम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह पूरा कार्यक्रम लगभग चार घंटे का होगा, जिसमें नई दिल्ली से देहरादून व केदारनाथ पहुंचना व वापसी भी शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार केदारनाथ पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे अपने केदारनाथ पुनर्निर्माण के तहत दूसरे चरण में होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास और पहले चरण में पूरे हो चुके कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आदिगुरु शंकराचार्य समाधिस्थल में स्थापित मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। 

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा अभी नहीं मिली है। लेकिन संभावना है कि वे 5 नवंबर को सुबह 7.40 मिनट पर पीएमओ कार्यालय से रवाना होंगे। जबकि केदारनाथ में दो घंटे रुकेंगे। इस दौरान वे जनता को भी संबोधित करेंगे। इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पीएमओ व शासन के निर्देशानुसार केदारपुरी सहित गौरीकुंड से केदारनाथ तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।


पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आज मंगलवार से सभी अधिकारी/कर्मचारियों का केदारनाथ पहुंचना शुरू हो गए हैं। डीएम मनुज गोयल ने बताया कि यात्रा से जुड़े विभागों के साथ ही अन्य विभागों के साथ प्रशासनिक व राजस्व विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है।

गढ़वाल कमिश्नर ने केदारनाथ में परखी पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां

देवस्थानम बोर्ड के सीईओ व गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने केदारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी मनुज गोयल के साथ चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। पीएम मोदी के दौरे के दौरान उनके द्वारा केदारनाथ पुनर्निर्माण के पहले चरण में पूरे हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण व दूसरे चरण में लगभग 120 करोड़ की लागत से होने वाले कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया जाना है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड शासन व जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसी के तहत सोमवार को गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के साथ अन्य व्यवस्था का वृहद स्तर पर जायजा लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page