48 हजार की नकदी दिल्ली के श्रद्धालु को लौटाई

एक दुकानदार को सड़क पर 48 हजार रुपये मिले जिसे उसने दिल्ली के श्रद्धालु को लौटा दिए।

दिल्ली निवासी रवि गुप्ता परिवार के साथ बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आए थे। पार्किंग के पास उनकी जेब से 500 रुपयों के नोटों की गड्डी गिर गई लेकिन उन्हें इसका पता नहीं चल पाया। पास में ही चाय की दुकान चलाने वाले अखिलेश को नोटों की गड्डी मिल गई। उन्होंने तुरंत बदरीनाथ कोतवाली पहुंचकर आरक्षी चंदन सिंह नगरकोटी को इसकी जानकारी दी। थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि दुकानदार ने 48 हजार रुपये की रकम कोतवाली में दे दी। सोशल मीडिया व अन्य नेटवर्क के माध्यम से पैसों के मालिक रवि गुप्ता को खोजा गया और उन्हें वह धनराशि लौटा दी गई। रवि गुप्ता ने इसके लिए अखिलेश और पुलिस का आभार जताया।

Share